प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 15 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बैदकारो पूर्वी पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, बीडीओ मधु कुमारी (BDO Madhu Kumari), सीओ मनोज कुमार, मुखिया ललन सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में राशन कार्ड, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड बनाने सहित कोविड 19 वैक्सिनेशन, स्वास्थ विभाग की ओर से लोगों की स्वास्थ जांच कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं की जानकारी और योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया गया।
प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि बेरमो प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार पहुंच रही है, ताकि गरीबों को उनका अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिसका जानकारी के अभाव में जनता लाभ नहीं ले पा रही है।
मुखिया ललन सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण काल के बाद लोगों के दु:ख-दर्द को देखने, जानने और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए आप तक पहुंचे है। कार्यक्रम में सभी सरकारी विभाग के अधिकारी आपके बीच है। बेझिझक 1-1 योजना की जानकारी लें और कागजातों के साथ आवेदन जमा करें। सारी समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट किया जाएगा।
पूर्व मुखिया मीरा देवी और पंचायत सचिव अनामिका गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंब बने। कहा कि सरकार की मंशा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वार्ड के लोगों तक पहुंचाना है।
इस कार्यक्रम में जनता कि समस्याओं का समाधान करने का आन द स्पाट प्रयास किया जा रहा है। जिन समस्याओं का निष्पादन आन द स्पाट नहीं हो पाएगा, उन्हें एक हफ्ते में निष्पादित किया जाएगा।
मौके पर वार्ड सदस्य नीलू सिंह, रामेश्वर महतो, उर्मिला देवी, ममता कोली, रूही बेगम, डॉ मनीष कुमार सहित समाजसेवी टीपू महतो, मनोज सिंह, मो. नजीर, नैयर हुसैन, गोपाल गुप्ता, सीएचओ विभा खालको, प्रेमीणा डॉग, अवधेश प्रसाद, स्वतंत्र प्रकाश गौतम, अनिल कुमार, सचिन कुमार, उत्पल कुमारी, विनोद कुमार, गोविंद महतो आदि उपस्थित थे ।
203 total views, 2 views today