सेक्टर चार स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम में प्रतियोगिता का समापन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता (Football Compttin 2021 पुरुष एवं महिला वर्ग का फाईनल मैच 15 दिसंबर को बोकारो के सेक्टर चार स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम में संपन्न हो गया।
प्रतियोगिता (Competition) में पुरुष वर्ग में चंद्रपुरा टीम तथा महिला वर्ग में चास टीम चैंपियन बनी। जानकारी हो कि, जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में चंदपुरा बनाम गोमियां टीम के बीच भिडंत हुई।
जिसमें चंद्रपुरा टीम टाइब्रेकर में विजेता बनी। वहीं महिला वर्ग में चास बनाम गोमियां टीम के बीच भिड़ंत हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में चास टीम ने पांच गोल से बाजी मारी।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता सदात अनवर ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी। विजेता और उप विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए आगे भी बेहतर खेल का प्रदर्शन जारी रखने को कहा।
मौके पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम, चौहान महतो, रणविजय ओझा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
218 total views, 2 views today