विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में 15 दिसंबर को वकाये मानदेय की मांग को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटरों ने एक दिवसीय हड़ताल किया। स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) के प्रभारी ने मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में निजी तौर पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अपने मानदेय भुगतान के लिए एक दिवसीय हड़ताल पर 15 दिसंबर को बैठ गए।
कार्यरत हड़ताल कर्मियों ने कहा कि उनका करीब 6 महीने का वेतन बकाया है। आज वे सभी 40 कंप्यूटर ऑपरेटर जो कोविड-19 के समय में हर जगह जाकर वैक्सीनेशन एंट्री करने का काम किए, उन्हें काम से बैठने के लिए कह दिया गया।
वहीं दूसरी ओर कंप्यूटर ऑपरेटरों के हड़ताल के कारण गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई लोग बैरंग बिना वैक्सीन लिए वापस लौट गए।
इस संबंध मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि सारे कंप्यूटर ऑपरेटरों का मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। साथ हीं उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार सभी से काम लिया जाएगा।
375 total views, 1 views today