प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बोड़िया दक्षिणी पंचायत के कृष्ण चेतना क्लब में 15 दिसंबर को कोविड टिकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 200 लोगों का टीकाकरण किया गया। शिविर में कोविशिल्ड के अलावा कोवैक्सीन का भी टीका लगाया गया।
टीकाकरण शिविर में उपस्थित एएनएम (ANM) स्नेहलता एवं निकिता, सेविका मालती देवी, सहायिका गीता देवी, जेएसएलपीएस सविता देवी, पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद, डीलर पंकज कुमार डे, शिक्षक सुमन कुमार, समाजसेवी नेमचंद यादव, एरिक पिन्टू, संतोष कुमार, राजेन्द्र राम वर्मा, राजेश यादव आदि के सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
शिविर में उपस्थित पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद ने बताया कि आसपास के 200 लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया गया। जिसमें 77 लोगों को कोविशिल्ड का प्रथम तथा 103 लोगों को कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाया गया।
जबकि 20 लोगों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया है। मुखिया ने बताया कि शिविर में शारिरीक तौर पर विकलांग 68 वर्षीय बुजुर्ग को भी एएनएम द्वारा मानव सेवा सर्वोत्तम सेवा का परिचय देते हुए वाहन के पास जाकर टीकाकरण किया गया।
194 total views, 1 views today