प्राप्त आवेदनों के निष्पादन प्रदर्शन को बनाएं रखे-उपायुक्त
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मामला
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित सभागार में बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी ने 14 दिसंबर को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित विभिन्न शिविरों, उसमें प्राप्त आवेदन एवं निष्पादन की प्रगति की प्रखंड वार समीक्षा की।
उन्होंने कोविड टीकाकरण के संबंध में भी प्रखंडवार सभी बीडीओ/सीओ/एमओआइसी से जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सादात अनवर, सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, डीटीओ संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
आपके अधिकार आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में जिले का प्रदर्शन संतोषजनक है। इसे आगे भी जारी रखना है। उन्होंने जिला स्तर से निष्पादित होने वाले आवेदनों के निष्पादन पर बल देने की बात कही।
वर्तमान में बोकारो जिले में निष्पादित मामलों का प्रतिशत 80 फीसद है, जो राज्य के निष्पादित मामलों के प्रतिशत से ज्यादा है। उपायुक्त ने ठंड को देखते हुए शिविर में ही लाभुकों के बीच कंबल वितरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों को कंबल उपलब्ध कराया गया है।
वह लाभुकों के बीच वितरण सुनिश्चित करेंगे। मनरेगा कर्मियों का ई श्रम कार्ड में निबंधन करने, वृद्धा पेंशन के लिए प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर ऑन स्पॉट स्वीकृति देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंडों में दिव्यांग शिविर का आयोजन करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया। लक्ष्य के अनुरूप ग्रीन राशन कार्ड का आवेदन स्वीकृत करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों/निष्पादन का डाटा इंट्री सभी प्रखंडों को अपडेट करने को कहा। साथ हीं कहा कि इस कार्य में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो। उन्होंने डेडीकेटेड टीम सभी बीडीओ/सीओ को इस कार्य के लिए लगाने की बात कहीं।
उपायुक्त ने कोविड टीकाकरण की प्रखंड वार समीक्षा की। इस क्रम में अब तक प्रथम डोज/दूसरा डोज लगाने वाले लोगों तथा लक्ष्य आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार ने 15 जनवरी तक सभी लोगों का कोविड का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करना है।
उन्होंने सभी बीडीओ को 15 दिसंबर को प्रखंड स्तरीय (कोविड टीकाकरण) टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) की बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला स्तर से प्रखंडों का कलर कोडिंग करने, फिर प्रखंड स्तर से पंचायत/ग्राम का कलर कोडिंग करने को कहा। इस कार्य को एक दो दिन में पूरा करने को कहा।
उन्होंने बीडीओ/सीओ/एमओआइसी/जेएसएलपीएस/बीएलओ/पीडीएस वितरक आदि से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करने के लिए माइक्रोप्लान तैयार करने को कहा। उन्होंने टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाने की भी तैयारी करने का निर्देश दिया।
एमओआइसी को सभी पंचायतों के लिए टीकाकरण की टीम सक्रिय करने को कहा। इसके अलावा उपायुक्त ने कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिया। मौके पर पर सभी बीपीएम, एमओ, बीपीओ आदि उपस्थित थे।
359 total views, 2 views today