फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जैनामोड़ स्थित चास रोड के टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय के सामने 14 दिसंबर को नये डिस्काउंट मार्ट प्रतिष्ठान का उद्घघाटन धूमधाम से फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा (BJP) किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह ने मार्ट का उद्घघाटन करते हुए कहा कि डिस्काउंट मार्ट के खुलने से जैनामोड़ के रहिवासियों को अपने मनपसंद का विभिन्न सामान घर बैठे उचित मूल्य पर गुणवत्ता पूर्ण स्थिति में मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि उपयोग की जाने वाली सामग्रियों को 25 फीसदी डिस्काउंट पर आर्डर के साथ निश्चित समय पर उपलब्ध कराया जाएगा।
उद्घघाटन के मौके पर डॉ पीके सिंह, उमाशंकर सिंह, विक्रम गोस्वामी, प्रभास गंझु, हरेंद्र आचार्य, अशोक मिश्रा, त्रिपुरारी जयसवाल, महेश सिंह, अर्जुन पाठक, देवमणि तिवारी, वकील कुमार, प्रदीप कुमार, सर्वदेव कुमार, सुरेश प्रसाद, रवि शंकर सिंह, उत्तम कुमार मिश्रा, गणेश प्रजापति आदि उपस्थित थे।
206 total views, 1 views today