मुंबई। मुंबई में तेजी से बढ़ती गैरमौसमी बीमारियों को देखते हुए समाजसेवक स्टीफन नाडार काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि बेमौसम बरसात ने मुंबईकरों की समस्याएं बढ़ा दी है। बेमौसम बरसात होने के कारण फैल रही बीमारियों का सबसे ज्यादा असर झोपड़पट्टी वाले क्षेत्रों में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनपा के आरोग्य विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
चेंबूर के चर्चित समाजसेवक एवं कांग्रेस वार्ड क्रमांक 155 के ब्लॉक अध्यक्ष स्टीफन नाडार ने कहा कि हाल के दिनों में मनपा के अस्पतालों के अलावा प्राइवेट नर्सिंगहोम, हॉस्पिटल और निजी क्लीनिकों में मरीजों की लंबी भीड़ देखी जा रही है। स्टीफन नाडार ने इशारों में कहा की मनपा के आरोग्य विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चेंबूर के वाशीनाका परिसर में रहने वाले नाडार कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक राजेंद्र माहूलकर के खासम खास रहे हैं।
हाल ही में नाडार ने अपने क्षेत्र में कई विधवाओं की मदद की। सामाजिक कार्यो में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने वाले नाडार फिलहाल वाशीनाका के लक्ष्मीनगर सोसायटी के रहिवासियों के सहयोग में उतरे हैं। बताया जाता है कि 26 जुलाई 2005 की तरह अगस्त व सितंबर में आई बाढ़ के दौरान नाडार लोगों की काफी मदद की थी। बताया जाता है कि नाडार अपनी निजी कमाई में से गरीबों की मदद करते रहते हैं।
280 total views, 2 views today