एस.पी.सक्सेना/बोकारो। क्षेत्र के बेरोजगारो को समुचित रोजगार मुहैया कराना, क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास करना तथा समाज सेवा करना ही मेरा मुख्य मकसद है।
उक्त बातें 13 दिसंबर की संध्या गोमियां विधायक प्रतिनिधि एवं प्रजापति समाज के झारखंड प्रदेश (Jharkhand Pradesh) युवा अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति ने बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में हजारी स्थित एक पेट्रोल पंप (Petrol pump) के समीप पत्रकारों से एक भेंट में कही।
प्रजापति ने कहा कि उन्होंने डीवीसी के बोकारो थर्मल स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद वहीं से 10 प्लस टू किया। वर्ष 2002 में हजारीबाग के मारखम कॉलेज से हिन्दी विषय से स्नातक किया। राष्ट्रीय स्तर के कराटे और फुटबॉल में राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा के धनी रहे कुलदीप वर्ष 2002 में स्नातक करने के बाद राज्य में समुचित रोजगार के अभाव में मुंबई रोजगार के लिए गए।
वर्ष 2009 के दिसंबर माह में पुन: वापस लौटकर गोमियां क्षेत्र में स्वरोजगार से जुड़ गये। उन्होंने स्वांग-बोकारो थर्मल मार्ग के समीप स्थित अपने पैतृक गांव गैरमजरुआ में मुर्गी फार्म खोलें। वर्ष 2011 के मार्च माह में प्राकृतिक आपदा के कारण मुर्गी फार्म पुरी तरह ध्वस्त हो गया। उसके बाद पार्टनरशिप में ठेका प्रारंभ किए। कालांतर में नारियल लड्डू बनाने की फैक्ट्री लगाएं।
काफी जद्दोजहद के बाद उनके मन में क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की मंशा से वे राजनीति से जुड़े। राजनीति में भाग्य आजमाने के उद्देश्य से प्रजापति वर्ष 2015 में जिला पार्षद का चुनाव लड़ा, लेकिन जीत से महज कुछ फलांग दूर रह गए। वर्तमान में वे आजसू पार्टी से जुड़ कर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान कर रहे हैं।
कुलदीप प्रजापति के अनुसार उनके पिता स्व धनंजय महतो बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी परियोजना में सेवारत थे। वे वर्ष 2001 में सेवानिवृत्त हो गए। उनका निधन वर्ष 2011 में हो गया। उन्होंने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि क्षेत्र में बेरोजगारो के लिए रोजगारोन्मखी कोई साधन उपलब्ध हो।
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रजापति निकट भविष्य में गोमियां क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित कर क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को रोजगार से सिधे तौर पर जोड़ना चाह रहे हैं, ताकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके। देखना है प्रजापति का प्रयास कितना फलीभूत होता है।
404 total views, 2 views today