शांतिपूर्ण मतदान को लेकर हाजीपुर एसडीओ और एसडीपीओ रहे मुस्तैद
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में राघोपुर और देसरी में भाग्य आजमाईश चली। मतदाताओं ने अपने वोट कमोबेश शांतिपूर्ण माहौल में डाले। देसरी राघोपुर से मतदान प्रतिशत में लगभग तीन प्रतिशत आगे रहा।
मालूम हो कि 12 दिसंबर को दोनों प्रखंडों में पंचायत चुनाव लगभग शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। इस क्रम में जिला और पुलिस प्रशासन के साथ साथ अनुमंडल प्रशासन और अनुमंडल पुलिस प्रशासन भी भागदौड़ में लगा रहा।
हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार और एसडीपीओ (SDPO) राघव दयाल को एक केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र तक दल बल के प्रभाव के साथ विधि इंतजामों की निगहबानी में हलकान देखा गया।
विदित है कि एक तरफ जहां देसरी में कुल मतदान प्रतिशत 49.56 रहा, वहीं राघोपुर में 46.21 प्रतिशत ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। दोनों प्रखंडों की पंचायतों में महिलाएं फिर आगे रही।
216 total views, 1 views today