मुश्ताक खान/ मुंबई। इंडियाबुल्स फाउंडेशन द्वारा कुर्ला पूर्व के नेहरूनगर व जागृतिनगर में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के सैकड़ो रोगियों की जांच डॉ. स्वप्नाली पाटिल ने किया व सभी को जेनेरिक दवाईयां दी। हालांकि तेज धुप बेतहाशा गर्मी के बावजूद फाउंडेशन के तीन सदस्यीय टीम सुबह करीब साढ़े दस बजे से लगातार तीन बजे तक डंटी रही।
डॉक्टर के इस टीम में फारमेसिस्ट सुशांत माने व अतुल पटेल शामिल हैं। इंडियाबुल्स फाउंडेशन के मेडिकल हेल्थ के मोहम्मद अली सलीम ने बताया कि पिछले तीन वर्षो से फाउंडेशन द्वारा हर सोमवार को कुर्ला परिसर में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा जरूरत मंदों की जांच कर उन्हें जेनेरिक दवाईयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है।
सलीम ने बताया कि फाउंडेशन के जरीये मुंबई व उपनगरों में कुल 24 हेल्थ केयर क्लिनिक हैं। इसके अलावा चार जनस्वास्थ कल्याण वाहन भी हैं, जो समय- समय पर शहर व उपनगरों के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब, असहाय व जरूरतमंद मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाईयां देने का काम कर रही हैं। फाउंडेशन द्वारा महिला मरीज़ों के लिए स्त्री विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल भी है। उन्होंने बताया कि इंडियाबुल्स कंपनी के इस फाउंडेशन द्वारा और भी कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
442 total views, 2 views today