गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। जम्मू -कश्मीर में आतंकवादियों के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई में भाग लेते हुए 12 दिसंबर 1991 को शहीद हुए असम रेजिमेंट के हवलदार देवेंद्र पंडित की प्रतिमा का 12 दिसंबर को अनावरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार शहीद हवलदार देवेंद्र पंडित के पैतृक गांव वैशाली जिला के हद में बिदुपुर थाना जुड़ावनपुर में वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ के महासचिव सुमन कुमार द्वारा उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य मोहिउद्दीन नगर विधायक राजेश कुमार सिंह सहित वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ के महासचिव सुमन कुमार, देवचंद महाविद्यालय हाजीपुर के प्राचार्य तारकेश्वर पंडित आदि वक्ताओं ने शहीद सैनिकों के बलिदान को अदम्य वीरता कहा।
साथ हीं कहा कि ऐसे वीर सपूत बहुत कम होते हैं जो राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। हमे उन वीर सपूतों के जीवनी से प्रेरणा लेने की जरुरत है।
इस अवसर पर संघ के कार्यालय सचिव जे पी एन सिंह, सचिव नविन कुमार, बिदुपुर प्रखंड अध्यक्ष एल बी सिंह, जुड़ावनपुर मुखिया और पूर्व सैनिक विरचंद्र कुमार, सुधीर कुमार, कैप्टन नन्दलाल सिंह, बालेश्वर पंडित, शिवसागर पंडित समेत बड़ी संख्या मे पूर्व सैनिक तथा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस समारोह में संघ के महासचिव सुमन कुमार को शाल से समानित किया गया। महा सचिव सुमन कुमार ने बताया कि 18 दिसम्बर को संघ की ओर से हाजीपुर के गांधी आश्रम पुस्तकालय सभागार में सन 1971 को पाकिस्तानी सेना पर विजय का स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है।
समारोह में उपस्थित पूर्व सैनिको ने शहीद सैनिक की वीरांगना सुमित्रा देवी की हौसला अफजाई की। सुमित्रा देवी ने भी समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।
533 total views, 3 views today