ढोरी जीएम ने किया अमलो आउटसोर्सिंग पैच का उद्घघाटन
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। आगामी पांच सालों में कोयला उत्पादन में ढोरी क्षेत्र कीर्तिमान स्थापित करेगा। यह कथन एएडीओसीएम (ADOCM) अमलो परियोजना में कार्यरत उबेर माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग पैच का उद्घघाटन करने के बाद 12 दिसंबर को ढोरी जीएम एम के अग्रवाल ने चर्चा के दौरान कहा।
जीएम अग्रवाल (GM Agrawal) ने बताया कि ढोरी क्षेत्र द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 42 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा। अभी तक एरिया द्वारा 22 लाख 14 हजार टन कोयला उत्पादन किया गया है।
जिसमें एएडीओसीएम से 9 लाख टन उत्पादन हुआ है। जीएम ने कहा कि आगामी पांच सालों में अमलो से 39.667 हेक्टेयर जमीन से 23 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है।
मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, बेरमो विधानसभा अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, एसडिओसीएम कल्यणी परियोजना के पीओ कुमार सौरभ, एएडीओसीएम अमलो परियोजना के पीओ ए के शर्मा, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, आदि।
एएफएम राजीव कुमार, एसओ(एक्स) आरके सिंह, एसओ(ईएंडएम) जयशंकर प्रसाद, मैनेजर रंजीत कुमार, ट्रांसपोर्टर मुन्ना सिंह सहित शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, लल्लू सिंह, बंटी सिंह, आकाश सिंह, चिकू सिंह, महफूज आलम, रवि सिंह, गुड्डू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
225 total views, 2 views today