कॉलोनीवासियों ने पीओ से वार्ता कर समाधान का किया आग्रह
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के विद्युत विभाग की लापरवाहियों के कारण लगातार डेढ़ माह से विद्युत संकट से जुझ रहे कॉलोनीवासियों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।
इसे लेकर 11 दिसंबर को कॉलोनीवासियों ने कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी से वार्ता कर समस्या समाधान का आग्रह किया।
ज्ञात हो कि रीजनल सब-स्टेशन कथारा का ट्रांसफार्मर जल जाने से 2 नंबर, 3 नंबर, 4 नंबर सहित विभिन्न कालोनियों में विगत छठ पूजा से बिजली एवं पानी आपूर्ति बाधित है।
जिसको लेकर कॉलोनी वासी बेहाल नजर आ रहे हैं। इसको लेकर 11 दिसंबर को कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयंता विश्वास जब रीजनल सब स्टेशन पहुंचे तो वहां के लोगों ने उनसे बिजली बहाल को लेकर जमकर लताड़ लगाई। वे बिना बोले गाड़ी पर बैठकर खिसक गए। इससे उपस्थित रहिवासियों में काफी नाराजगी दिखी।
क्षेत्रीय अधिकारी के व्यवहार से आक्रोशित रहिवासियों ने कथारा कोलियरी के पीओ नवल किशोर दुबे से परियोजना कार्यालय पहुंचकर उनसे ट्रांसफार्मर के विषय में जानकारियां दी। उन्होंने दूरभाष पर क्षेत्रीय अधिकारी विश्वास से ट्रांसफार्मर के बारे में पूछा।
उन्होंने शाम को बताने की बातें कहीं। आगे उन्होंने लोगों से वार्ता के क्रम में कहा कि इस विषय में वे क्षेत्र के जीएम से भी बात करेंगे, ताकि लोगों को बिजली और पानी सुलभ तरीके से मिल सके।
विदित हो कि ट्रांसफार्मर के जल जाने से छठ पूजा से ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है। इसको लेकर पूर्व विभागाध्यक्ष यूपी सिंह ने बोकारो कोलियरी से ट्रांसफॉर्मर लेकर लगाया, किंतु नहीं चलने पर रिपेयर करवाया गया। जिसमें पैसे की अनावश्यक बर्बादी हुई।
वह भी सही नहीं हो पाया। बाद में अधिकारी विश्वास ने परेज से ट्रान्सफार्मर मंगाकर रामगढ़ के रजनीश कंपनी को दिया। रजनीश कंपनी द्वारा बना कर भेजा गया। बीते एक सप्ताह से सब स्टेशन में उक्त ट्रान्सफार्मर पड़ा रहा। रजनीश कंपनी का मैकेनिक पप्पू कुमार और सोनू यादव 11 दिसंबर को सब स्टेशन पहुंचकर उक्त 3 एमबीए क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर चालू करने को लेकर पहुंचे थे।
उन्होंने ट्रांसफॉर्मर को सही नहीं पाकर पत्रकारों को बताया कि यह ट्रांसफॉर्मर काफी जर्जर है। जिसमें 3 वर्ष पुराना कूलिंग पाइप लगाया गया है। जगह-जगह एम-सील लगाकर, पेंट कर और तेल डालकर येन केन प्रकारेण चालू करना चाहा, किंतु जब इसे खोला गया तब काफी गंदगी का अंबार मिला।
जिसको देखने के उपरांत उन्होंने कहा कि यह चलने लायक नहीं है। इस तरह से देखा जा सकता है कि इस मामले में विभाग कितना लापरवाह है।
पीओ (PO) से वार्ता के क्रम में सीसीएल सीकेएस कथारा शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय, भागीरथ चौहान, सर्वजीत कुमार पांडेय, प्रमोद चौहान, भोला महतो, पूर्व उप मुखिया राजेश कुमार पांडेय, बिरजा, विक्रम चौहान आदि शामिल थे।
476 total views, 2 views today