प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बीते दिनों तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हुई हेलीकॉप्टर (Helicopter) दुर्घटना में सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी मधुलिका राव व 12 अन्य सैन्य अधिकारियों और कर्मियों की मौत हो गई थी। उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए बोकारो जिला के हद में फुसरो मे तिरंगा यात्रा निकाली गई।
आहुत तिरंगा यात्रा पुराना बीडीओ ऑफिस (BDO Office) से निकलकर पूरे फुसरो नगर का भ्रमण करते हुए बेरमो प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित शहीद स्मारक पहुंची और मोमबत्ती जलाकर शहीदों को याद किया गया।
इस दौरान जगह-जगह लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर महिला नेत्री अर्चना सिंह, विकास सिंह, दिनेश सिंह, कृष्ण कुमार, डॉ सुरेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
418 total views, 4 views today