गाजियाबाद। हाई कोर्ट के आदेश के बाद आरुषि-हेमराज मर्डर केस में चार साल की सजा काट चुके राजेश और नूपुर तलवार की रिहाई आज होनी है। गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट में उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर 3 बजे तक दोनों की रिहाई के ऑर्डर जेल तक पहुंच जाएंगे। इसके करीब 1 घंटे के भीतर तलवार दंपती रिहा होंगे।
इससे पहले यह भी आशंका यह भी जताई जा रही थी कि दोनों की रिहाई फिर अटक सकती है। सीबीआई जज के छुट्टी पर होने के चलते दूसरी कोर्ट में पेपर जमा किए गए हैं। वहीं मेरठ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में गाजियाबाद के वकील भी हड़ताल पर हैं। गाजियाबाद बार असोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि हड़ताल की वजह से कोई कामकाज नहीं होगा।
चार साल से गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काट रहे तलवार दंपती को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 12 अक्टूबर को बाइज्जत बरी करने का आदेश दिया था। गुरुवार को हाई कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद भी उनकी अभी तक रिहाई नहीं हो पाई क्योंकि समय से जेल प्रशासन को फैसले की कॉपी नहीं मिल पाई। शनिवार और रविवार को छुट्टी थी। इसलिए सोमवार को फैसले की कॉपी मिलते ही उन्हें रिहा किया जाना है। जब आरुषि के नाना बीजी चिटनिस से तलवार दंपती की रिहाई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अब कोर्ट से दूर रहना चाहते हैं, वह अब एक सामान्य जिंदगी चाहते हैं।
331 total views, 2 views today