प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने 11 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर स्थित पुराना वीडियो ऑफिस शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में साफ़-सफाई अभियान चलाया। अभियान में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने भाग लिया।
मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जगन्नाथ राम, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह एवं फुसरो नगर स्वच्छता प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में आएंगे और श्रीविश्वनाथ धाम जनता को समर्पित करेंगे।
इसके लोकार्पण के साथ ही बदलते भारत की नई तस्वीर पूरी दुनियां देख सकेगी। इस ऐतिहासिक पल को यादगार तथा ऐतिहासिक बनाने के लिए जिले में भाजपा कार्यकर्त्ता हरेक मंडल के मंदिरों तथा शिवालयों में साफ़-सफाई अभियान चला रहे है। मौके पर श्रीकांत सिंह यादव, रमेश स्वर्णकार, शिवलाल रविदास, ओम सिंह सहित दर्जनों रहिवासी शामिल थे।
193 total views, 1 views today