प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Bokaro district) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित किराये के मकान में रह रहे युवक को 10 दिसंबर की संध्या करीब 6 बजे ब्रेजा कार से आये पाँच अपराधियों ने अगवा कर लिया।
अगवा किया गया युवक का नाम जगदीश दास बताया जाता है, जो गिरिडीह के सिरसया का रहने वाला बताया जा रहा है। बगोदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को एक घंटे में बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार उक्त युवक यहाँ रहकर ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) शेयर मार्केट में काम करता है। अपहरण की सुचना मिलते ही बगोदर डिएसपी नौशाद आलाम, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी अगवा किए गए घटनास्थल पर पहुंचे और मकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरो को खंगाला गया।
साथ ही कृष्णा नगर में ही एक मकान में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला गया। बताया जाता है कि उक्त युवक के पास ऑनलाइन ट्रेडिंग शेयर मार्केट का काम सिखाता भी है और उस समय भी निमियाघाट थाना क्षेत्र के चरकी टोंगरी का युवक दिनेश कुमार सीखने के लिए आया था।
अगवा का विरोध करने पर बदमाशों ने उसके भी हाथापाई किया, और उसका भी मोबाइल बदमाश लेकर चलते बने। इधर बगोदर पुलिस के लगातार दबिस के कारण बदमाशो की एक नहीं चली और एक घण्टे में अगुवा युवक को बगोदर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।
इसकी पुष्टि बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने किया। साथ हीं उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर दो लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही हैं। मामला पैसा के लेनदेन से सबंधित है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस जांच में जूटी हुई है।
533 total views, 2 views today