प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार स्थित 10+2 विद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में बीते 8 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट (Football tournament) का प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन 10 दिसंबर को किया गया। पुरुष वर्ग के टूर्नामेंट में 16 टीम, जबकि बालिका वर्ग के खेल में मात्र तीन टीम शामिल हुआ।
पुरुष वर्ग में अरजूवा की टीम विजेता घोषित किया गया, जबकि पिछरी दक्षिणी हुई उप विजेता। बालिका वर्ग में कोह पंचायत की टीम विजेता व अरजुवा की टीम उप विजेता बनी।
खेल समाप्ति उपरांत आगंतुक प्रतिनिधियों द्वारा दोनों वर्ग की विजेता, उपविजेता टीम को शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर पेटरवार के बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, गोमीयां विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रखंड प्रमुख सीमा देवी, पंचायती राज पदाधिकारी दामोदर स्वरूप, समाजसेवी संजू गुप्ता सहित अनेकों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
251 total views, 2 views today