एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में हाजी ए आर मेमोरियल आंख अस्पताल कथारा की ओर से 10 दिसंबर को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 186 लोगों का नेत्र जांच के बाद 72 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक एम आलम ने बताया कि आयोजित शिविर में क्षेत्र के गरीब, असहाय, निरीह, बुजुर्ग नेत्र रोगियों का परीक्षण के उपरांत नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया।
शिविर में डॉक्टर (Doctor) आरोफिल शेख और डॉ राजेश कुमार के अलावा सहायक महेंद्र वर्मा, अनुज कुमार, विकास कुमार, असफाक आलम, सावन कुमार, अली आलम तथा किरण कुमारी की देखरेख में मरिजों का सफलतापूर्वक शल्य क्रिया किया गया।
226 total views, 2 views today