प्रहरी संवाददाता/बोकारो। केरल के कन्नूर में बीते 8 दिसंबर को हुये हेलिकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस (Chief of Defence Services) जनरल विपीन रावत के आकस्मिक निधन पर 9 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में शोकसभा का आयोजन किया गया।
महाप्रबंधक कार्यालय के समीप स्थित नेहरू पार्क में आयोजित शोकसभा में मुख्य रूप से कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सी.बी.तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार,आदि।
क्षेत्रीय अधिकारी सर्वेक्षण कुमार राकेश चंद्र, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, सहायक प्रबंधक पर्यावरण श्याम एस पाल सहित संजय कुमार दत्ता, एस एन नियोगी, अमित टोप्पो, विक्रम कुमार, सबा मखदूम आदि ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्राथना की। संचालन गुरुप्रसाद मंडल ने किया।
391 total views, 1 views today