प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सुभाषनगर व करगली तीन नंबर धौड़ा स्थित आवास में 9 दिसंबर को बेरमो विधायक (MLA) कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) के पहल पर मृतक के आश्रितों को सहयोग राशी मिला।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व वाहन दुर्घटना में स्थानीय रहिवासी दीपू वर्मा और सूरज कुमार गुप्ता का निधन हो गया था। इसे देखते हुए एवं विधायक सिंह के पहल के बाद वाहन मालिक ने मानवता का परिचय देते हुए मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।
मौके पर जरीडीह थाना के अवर निरीक्षक कमलेश शर्मा, बीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, मदन वर्मा, अशोक गुप्ता, अविनाश माधव, नारायण शर्मा, विजय दास, रशीद मंजर सहित स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
392 total views, 1 views today