प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। तमिलनाडु के कन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रेश (Helicopter Crash) में दिवंगत तीनों सेना के सेना प्रमुख सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत कुल 13 जवानों की याद में 9 दिसंबर को शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मुहल्ला के संत पाल स्कूल के पास बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी एवं विवेक-विहार मुहल्ला विकास समिति से जुड़ें कार्यकर्ता एवं समर्थक जुटकर देश के दिवंगत वीर योद्धा की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सेवानिवृत्त फौजी रामबली सिंह की अध्यक्षता में किया गया। यहाँ दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के बाद उनके चित्र पर पुष्पांजलि किया गया।
तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा को डॉ जयशंकर झा, सुभाषचंद्र मिश्र, विष्णुदेव प्रसाद सिंह, प्रभाकर मिश्र, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, अशोक कुमार, सुरेंद्र नारायण राय, सोनू झा, मनीष कुमार, पवन कुमार महतो आदि नागरिक समाज के वरिष्ट सदस्यों ने देश सेवा में उनके योगदानों की चर्चा करते हुए घटना को बेहद दु:खद बताकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
इस अवसर पर आयोजित सभा का संचालन करते हुए भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश ने 13 महान सपूत को असमय खो दिया है। इस दु:खद घटना पर देश के लोगों की आंखें नम है।
यह घटना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि वे नम आंखो़ं से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं, ताकि आने वाले दिनों में सुरक्षा में चुक समेत ऐसी घटना से बचा जा सके।
191 total views, 2 views today