ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड राज्य (Jharkhand state) विधिक परिषद रांची के द्वारा तेनुघाट अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए राधेश्याम गोस्वामी एवं मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसे लेकर चुनाव पर्यवेक्षक परमेश्वर मंडल तेनुघाट अधिवक्ता संघ में होने वाले चुनाव की तैयारी के जांच के लिए पहुंचे।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक मंडल ने बताया कि चुनावी कार्य के लिए उन्हें चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि तेनुघाट अधिवक्ता संघ चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से कराना है। जिसमें 267 अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है और वह मतदान दे सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों के नाम के आगे उनका फोटो भी लगा रहेगा, ताकि मतदाताओं को मत डालने में परेशानी ना हो। मतदान के दिन सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) की व्यवस्था रहेगी। मंडल ने बताया कि 10 दिसंबर को मतदान से पूर्व चुनाव पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव और राधेश्याम गोस्वामी भी मौजूद रहेगें।
चुनाव से लेकर मतगणना के समय तक चुनाव पर्यवेक्षक के साथ निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार लाल एवं विनोद कुमार गुप्ता के साथ चुनाव सहायक मनोज कुमार एवं मजहर जानी के साथ हरि शंकर प्रसाद, आदि।
बीरेंद्र प्रसाद, डी एन तिवारी, अरुण कुमार सिन्हा और मनोज कुमार चौबे भी मौजूद रहेगें। मतदान का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक रहेगा। उसके बाद उसी दिन शाम 4.30 बजे से मतगणना होगी।
144 total views, 2 views today