एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नेहरू उद्यान (पार्क) कथारा में 100 वृक्ष लगाये गए। इस अवसर पर कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा 100 वृक्षो का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कोल इंडिया (Coal India) द्वारा प्रभावित क्षेत्र में कुल 75000 पेड़ लगाये जाने हैं। जिसमें सेंट्रल कोलफिल्ड्स लिमिटेड को 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके अंतर्गत कथारा क्षेत्र को 200 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया हैं।
सीसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) के दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत कथारा क्षेत्र द्वारा नेहरू पार्क में व आस पास के क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कुल 200 फलदार वृक्ष जैसे अमरूद, आम, जामुन, निंबू, महोगनी, नीम आदि के पौधौं का रोपण तथा वितरण किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष खनन सीबी तिवारी ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन की रक्षा के लिए बहुत जरुरी है। इसके बिना जीवन खतरे में हो जाएगा। इसलिए सभी को वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।
विभागाध्यक्ष योजाना एवं परियोजना सतानन्द शर्मा ने कहा कि वृक्ष कार्बनडाइऑक्साइड का सोधन कर वातावरण को ऑक्सिजन देता है, जिससे पर्यावरण में संतुलन बना रहता है। इसलिए जितना संभव हो वृक्ष सभी को लगाना जरुरी है।
पौधारोपन कार्यक्रम के मौके पर उपरोक्त के अलावा विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, उप प्रबंधक सीएसआर चन्दन कुमार, उप प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल, सहायक प्रबंधक पर्यावरण श्याम सुन्दर पाल, कर्मचारी संजय कुमार दत्ता, एसएन नियोगी, अमित टोप्पो, सबा मखदुम, विक्रम कुमार आदि महाप्रबंधक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
309 total views, 1 views today