विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां थाना परिसर में एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड (SIS Security Guard) भर्ती का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों युवक भारती कैंप में भाग लिया।
जन्मरि के अनुसार गोमियां थाना परिसर में एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को हुआ। इस भर्ती आयोजन में सैकड़ों की संख्या में नव युवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर एसआईएस के गढ़वा से आये भर्ती अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों की लंबाई जांच कर लिखित में परीक्षा ली जाएगी। आए हुए नवयुवक की लंबाई 168 सेंटीमीटर रहना अनिवार्य है एवं 21 से 37 वर्ष आयु वर्ग वाले को ही लिया जाएगा।
उसके बाद उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को 15 दिसंबर को गढ़वा ले जाया जाएगा। वहां पर ट्रेनिंग सेंटर में 1 महीने की ट्रेनिंग दी जायेगी। ट्रेनिंग में पास हुए अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दे दिया जाएगा।
834 total views, 1 views today