प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय फिल्म उद्योग के जानेमाने अभिनेता सह आयरनमेन कहे जाने वाले धर्मेंद्र को उनकी 86वीं जन्मदिन पर मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो की ओर से 8 दिसंबर को उन्हें वर्चुअल ऑनलाइन शुभकामनाएं दी गई।
मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब (Meghadoot Radio Listeners Club) बेरमो से उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल सहित विजय छाबड़ा, अमित छाबड़ा, रामाधार विश्वकर्मा, रांची से मोहम्मद नौशाद खान, लुधियाना से अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, बिनु छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, गुजरात से चांदनी पटेल, बिपिन मेहता, महाराष्ट्र से सुनैना आदि सदस्यों ने ही-मेन धर्मेंद्र को जन्मदिन की शुभकामना संदेश प्रेषित किया।
बता दें कि अभिनेता धर्मेंद्र अबतक एक सौ से अधिक फिल्मों में नायक बतौर अभिनय कर चुके हैं। उनके द्वारा मारधाड़ व एक्शन युक्त अभिनय को उनके प्रशंसक हमेशा सराहना करते रहे। मौके पर धर्मेंद्र द्वारा अभिनीत पच्चास से अधिक फिल्मों का जिक्र किया गया। बताया गया कि अभिनेता धर्मेंद्र द्वारा वर्ष 1963 में फ़िल्म वंदनी में अभिनय की शुरुआत किया।
उसके बाद वर्ष 1964 में हकीकत, 1966 में फूल और पत्थर, आए दिन बाहर के,1968 में आंखें और इज्जत, 1969 में प्यार ही प्यार, आया सावन झुमके, 1970 में मन की आंखें, तुम हसीं मैं जवां, शराफत, कब क्यूं और कहां एवं जीवन मृत्यु, 1971 में नया जमाना, आदि।
1972 में समाधि, राजा जानी, सीता और गीता, 1973 में जुगनू, झील के उस पार, कहानी किस्मत की एवं यादों की बारात, 1974 में दोस्त, 1975 में शोले, 1976 में चरस, 1977 में धर्मवीर एवं चाचा भतीजा, 1978 में पत्थर और पायल, शालीमार एवं आजाद, 1979 में कर्तव्य, 1981 में क्रोधी, 1982 में बगावत, सम्राट, तहलका, आदि।
1983 में रजिया सुल्तान,1985 में गुलामी, करिश्मा कुदरत का,1987 में हुकूमत, आग ही आग, वतन के रखवाले एवं लोहा, साथ ही मेरा गांव मेरा देश, लोफर, मेरे हमदम मेरे दोस्त, मां, जल्लाद, जलजला, हमसे ना टकराना आदि फिल्में उल्लेखनीय है। जिसे इनके प्रसंशक कभी भूल नहीं सकते।
218 total views, 2 views today