फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। आम बागवानी का निरीक्षण करने 8 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में टेंगी कुदर जरीडीह के बीडीओ उज्वल कुमार सोरेन, रोजगार सेवक मदन महतो व अन्य पहुंचे।
इस अवसर पर बीडीओ (BDO) सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण योजना के तहत मूलभूत रोजगार सृजन के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोजगार के तहत भस्की पंचायत के राजस्व ग्राम टेंगी कुदर में 3 एकड़ भूमि पर 336 आम का पौधा लगाया गया था।
हरी-भरी बागवानी का निरीक्षण करते हुए बीडीओ सोरेन ने कहा कि इस प्रकार की कार्ययोजना तैयार कर काम करने वाले किसानों, सदस्यों और ग्रामीणों को पूर्ण रूप से तीन वर्ष बाद आम के फल देने के बाद भारी आर्थिक लाभ मिलता है।
इस कार्यक्रम में सुदूरवर्ती इलाकों के लोगों के लिए महत्वपूर्ण योजना के तहत मूलभूत लाभकारी होगा। किसानों को मजबूत स्थिति के लिए इस योजना का लाभ निस्चित रूप से लेना चाहिए।
यहाँ आम बागवानी मिशन के सफलता में सहयोग देने में स्थानीय रहिवासी करम सिंह, राम चरन सिंह, शीला देवी, प्रदान से चंदना कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद हांसदा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान देने का काम किया।
159 total views, 2 views today