कार्यक्रम में सैकड़ो मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम (Program) के तहत 8 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो तथा विशिष्ट अतिथि गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विधायक डॉ महतो ने उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों को इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार आपके हर समस्या से रूबरू होने आपके द्वार पहुंची है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत तक पहुंचाना है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास किया जाएगा। बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में वैसे लोग जिनका अबतक पेंशन रुकी है अथवा नहीं मिल रहा है, उन्हें ऑन द स्पॉट पेंशन स्वीकृति दी जायेगी। साथ हीं सरकार के तमाम कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने की योजना है।
शिविर में 170 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया, 74 लोगों को प्रथम तथा 96 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। वहीं 39 ई-श्रम कार्ड का निबंधन, 50 कंबल का वितरण, 30 ग्रीन कार्ड, 35 वृद्धा एवं विधवा पेंशन आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
जानकारी के अनुसार आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पशु चिकित्सक डॉक्टर सुरेश प्रसाद, कथारा पंचायत के मुखिया आशा देवी, उपमुखिया उषा चौहान, पूर्व मुखिया मो.मुस्ताक, पूर्व उप मुखिया राजेश कुमार पांडेय, पंचायत समिति सदस्य संजोती देवी, वार्ड सदस्या सुमित्रा देवी, स्वच्छ भारत मिशन अनुरोध कुमार, पंचायत सेवक अंचल कुमार,आदि।
रोजगार सेवक कौशल कुमार, राजस्व कर्मी लाल मोहन दास, गोमियां अस्पताल के एमपीडब्लयू सुरेन्द्र कुमार चौधरी, एएनएम रेणु यादव, डाटा इंट्री ऑपरेटर गीतांजली, रौनित कुमार, एडीवी राजेश यादव, गीता देवी, इन्दु देवी, सबिता देवी, सुरेन्द्र कुमार, भुनेश्वर रजवार सहित कई गणमान्य लोगों की सराहनीय भूमिका रहा।
462 total views, 2 views today