आरपीएफ ने कुर्ला जीआरपी को सौंपा
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। एलटीटी के प्लैटफार्म नं 2 पर खड़ी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के कोच की जांच के दौरान लावारीस पॉकेट में गांजा मिलने से अफरा तफरी मच गई। कोच की जांच कर रहे आरपीएफ आरक्षक धर्मराज सिंह चंद्रावत व महिला आरक्षक स्नेहल खोब्रागड़े ने इसकी तत्काल जानकारी लोकमान्य तिलक टर्मिनल (LTT) के वरिष्ठ अधिकारी केशव कुमार राणा को दी। करीब 80 हजार का गंजा किसने और क्यों छोड़ा इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल एलटीटी के अधिकारी ने जब्त गांजा कुर्ला जीआरपी को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एलटीटी के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी विशाखापट्टनम अप एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18519 में आरपीएफ के जवानों द्वारा कोच की जांच में बोगी नंबर बी -3 से एक काले रंग की लावारिस बैग मिली। विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के कोचों की जांच कर रहे आरपीएफ आरक्षक धर्मराज सिंह चंद्रावत व महिला आरक्षक स्नेहल खोब्रागड़े ने लावारीस बैग को सावधानी के साथ थाना लाये ।
हालांकि बैग ले जाने से पहले आरपीएफ दोनों कर्मचारियों ने बोगी सहित आस-पास के क्षेत्रों की गहन जांच की। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई कर उक्त बैग को दो पंचों के समक्ष चेक किये जाने पर चारो पॉकेट में गांजा था। आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार जब्त गांजा का वजन 7. 85 किलो ग्राम था, जिसकी बाजार में अनुमानीत कीमत-78. 500 /- रुपये होगी। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही कर उपरोक्त गांजा को कुर्ला जीआरपी को सौंप दिया गया। इस मामले को कुर्ला जीआरपी द्वारा अज्ञात लोगों के विरूद्ध एसीआर क्रमांक 529 /2021 यू /एस 8 (जी) 20 एनडीपीएस के तहत दर्ज किया गया है।
283 total views, 1 views today