प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर स्टेडियम में मुख्यमंत्री (CM) आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट (Football tournament) का 7 दिसंबर को दुसरे दिन भी चार टीमों के बीच मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच मुण्डरो बनाम बगोदर पश्चिमी तथा पोखरिया बनाम औरा के बीच खेला गया
जानकारी के अनुसार दोनों ही मैंच में निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नही कर पायी। अंततः पेनाल्टी शुट आउट में क्रमशः बगोदर पश्चिमी पोखरिया की टीम विजय रही।
वहीं दुसरे दिन मैच में बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी उपस्थित होकर खिलाड़ियों के हौसलें को बढ़ाया। मौके पर मुखिया लक्ष्मण महतो, उमेश मंडल, जीवाधन मंडल, भाकपा माले नेता पवन महतो, प्रकाश मंडल सहित काभी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
289 total views, 3 views today