एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले (Bokaro district) के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में 7 दिसंबर को भी आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत के पंचायत भवन में कार्यक्रम (Program) का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण विभाग सुनील कुमार, उपायुक्त (Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी शामिल हुए।
मौके पर अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, प्रखंड प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि पेटरवार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी श्री ब्रजेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश चौरसिया समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर गोमियां विधायक ने कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आम जनों के लिए अच्छा कार्यक्रम है। सरकार की मंशा समाज के अंतिम व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम हो रहा है। जिसमें विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। शिविर में उसका त्वरित निष्पादन भी हो रहा है। उन्होंने मौके पर उपस्थित सचिव पथ निर्माण विभाग को क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के निर्माण की स्वीकृति देने की भी बात कही।
कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण विभाग सुनील कुमार ने कहा कि आम जनों की सहूलियत के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 17-18 कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को अच्छादित करने का काम किया जा रहा है।
शिविर में ऑन स्पॉट मामले निष्पादित किए जा रहे हैं। आवेदकों का ऑन लाइन निबंधन किया जा रहा है। मामलों पर अग्रेतर कार्रवाई (मानीटरिंग) भी किया जा रहा है। कुमार ने कहा कि सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि कार्यक्रम की अवधि विस्तार की जाए, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिल सके। जिले में आयोजित कार्यक्रमों में प्राप्त आवेदन व निष्पादित आवेदनों का प्रतिशत संतोषजनक है।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को देना है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाया जा रहा है, जहां उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र दिए व प्राप्त किए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिले के विभिन्न पंचायतों, नगर निगम एवं नगर परिषद क्षेत्र में अब तक 200 शिविर लगाएं गए हैं। जिसमें लगभग 40 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। अब तक 61 फीसद से ज्यादा आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है। शेष आवेदनों का निष्पादन प्रक्रिया प्रगति पर है।
यहां सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टालों का विधायक, कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण विभाग, उपायुक्त आदि ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाल पर उपस्थित कर्मियों से प्राप्त/स्वीकृत आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित बीडीओ/सीओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं कहा कि लाभुकों की विवरणी स्पष्ट रूप से लिखे, ताकि कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो।
मौके पर उपायुक्त चौधरी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को दी। उन्होंने ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सोना सबरन धोती – साड़ी योजना, फुलो झानों आर्शिवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, कोविड टीकाकरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
विधायक महतो, जिला नोडल पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण विभाग, उपायुक्त, प्रखंड प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि आदि ने मौके पर ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच पेंशन, पीएम आवास, दिव्यांग किट्स, क्रेडिट लिंकेज, कंबल आदि सरकारी योजनाओं के परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया। मौके पर काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण व पंचायत के कर्मी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर आपके अधिकार आपकी सरकार कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण विभाग सुनील कुमार ने पेटरवार स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन कर मीडिया प्रतिनिधियों के साथ अपने अनुभव को साझा किया।
कार्यक्रम से संबंधित बातों/उद्देश्यों को बताया। साथ ही, मीडिया प्रतिनिधियों से उनका सुझाव भी लिया। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी उपस्थित थे।
198 total views, 2 views today