विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में नक्सल प्रभावित झुमड़ा स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र में सीआरपीएफ 26 वीं बटालियन ने स्वच्छता अभियान चलाया। मौके पर रहिवासियों ने भी सहयोग किया।
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ (CRPF) 26वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार के निर्देशानुसार 7 दिसंबर को झुमरा पहाड़ में बी/26 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा निरीक्षक विजय भगत (कंपनी कमांडर) के नेतृत्व में स्वास्थ्य उपकेंद्र के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान निरीक्षक विजय भगत ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई रखने से वातावरण प्रदूषण मुक्त रहता है। इससे कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का विकास होता है। जितनी सफाई हम अपने घर के अंदर और बाहर रखेंगे, उतना ही ज्यादा हम और हमारे बच्चे स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में शामिल करके ही घर, गांव एवं देश को स्वच्छ किया जा सकता है।
बता दें कि झुमरा पहाड़ स्थित सभी सार्वजनिक स्थानों पर एक दिसंबर से 14 दिसंबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सीआरपीएफ के सभी अधीनस्थ अधिकारी व जवानों तथा स्थानीय रहिवासियों ने भाग लिया।
204 total views, 1 views today