प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बढ़ती ठंड को देखते हुए सीसीएल (CCL) ढोरी के क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी साहदेव मजूमदार व उनकी पत्नी रुनू मजूमदार ने अपने निजी मद से बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के कायाकल्प पब्लिक स्कूल मकोली (Kayakalp Public School Makoli) के बच्चों को स्वेटर प्रदान किया।
इस मौके पर रुनू मजूमदार ने कहा कि बच्चों के साथ प्रार्थना करके आज बिल्कुल बचपन की याद आ गई। इनके साथ बिताए ये पल यादगार रहेंगे। बच्चों के अनुशासन और सोच की तारीफ करते हुए उन्होंने उन्हें अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दीं और हर जरूरत पर मदद करने का आश्वासन दिया।
उपस्थित बच्चे भी रंग बिरंगा स्वेटर पाकर बहुत उत्साहित थे। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी योगेश श्रीवास्तव के साथ राजेंद्र नोनिया, राम रतन, मंगल नोनिया, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
235 total views, 1 views today