अमलो साइडिंग में राकोमसं की बैठक संपन्न
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक 6 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के अमलो साइडिंग स्थित फीडर ब्रेकर के समीप में हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युनियन से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राकोमसं सीसीएल जोन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि कुछ श्रमिक नेता निजी स्वार्थवश ढोरी एरिया का माहौल बिगाड़ने में लगे हैं। जिससे मजदूरों में आक्रोश है। वैसे तत्व के लोग कर्मचारियों को भड़काने में लगे हैं।
जिन्हें कंपनी (Company) और कर्मचारी से कोई सहानुभूति नहीं है। उन्होंने कहा कि एक महिला कर्मी ने यौन शोषण और उत्पीड़न का झूठा आरोप सीसीएल प्रबंधन और बेरमो थाना को लिखित मे दी है।
बताते चलें कि 16 सितंबर को एक महिला कर्मी ने एक श्रमिक नेता के पास यौन शोषण और उत्पीड़न का आरोप इंचार्ज और फोरमैन पर लगाया था। जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया। एरिया प्रबंधन के आदेश पर परियोजना में मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गयी।
महिला कर्मी ने प्रबंधन के साथ साथ बेरमो थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है। ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतूल कुमार ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
उक्त बैठक में राकोमसं के ढोरी क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान सहित उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, गणेश मल्लाह, साधु बाउरी, जयराम सिंह, महफूज आलम, जन्मेजय मौर्या, गुडन चौहान, अशफाक अंसारी, तैयब अंसारी, जितेंद्र चापिया, बालेश्वर तुरी, तिलकधारी सिंह, कुन्नी कुमारी, अनंत महतो, दिनेश ठाकुर, हेमलाल यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
165 total views, 3 views today