न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और तेज गेंदबाज शर्दुल ठाकुर को मौका मिला है। एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने सीनियर स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया है।
टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में शामिल कर लिया गया है जिन्होंने अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेले थे। दिनेश कार्तिक को न्यूजीलैेंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में जगह दी गई है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। कार्तिक चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। 32 वर्ष के कार्तिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शर्दुल ठाकुर को श्रीलंका दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए क्रिकेट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है। उन्हें टीम में तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह मौका दिया गया है। उमेश यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किए गए अजिंक्य रहाणे को वनडे टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बल्लेबाज लोकेश राहुल को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। लोकेश के अलावा अश्विन और जडेजा भी वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। अश्विन और जडेजा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पिछले दो महीने से टीम का हिस्सा नहीं हैं। इन दोनों की गैरमौजूदगी में एक बार फिर से स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को ही सौंपी गई है। अश्विन और जडेजा इस वक्त रणजी ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेल रहे हैं। हालांकि इन दोनों ने यो यो टेस्ट पास कर लिया था।
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शर्दुल ठाकुर।
354 total views, 3 views today