एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री फागु बेसरा के मनोनयन पर यूनियन का एक डेलीगेट उनके आवास हजारीबाग जिला के हद में हेसागढा पहुंच कर 5 दिसंबर को उन्हें माल्यार्पण कर हर्ष वयक्त किया।
इस संदर्भ में बीते 28 नवंबर को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में रिक्रिएशन क्लब (Recreation club) कथारा में बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया था कि एक डेलीगेट जाकर महामंत्री को बधाई देंगे।
इस अवसर पर यूनियन महामंत्री बेसरा ने यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कहा कि सर्वप्रथम यूनियन की मजबूती, सदस्यता बढ़ाने जैसे अन्य बातों पर ध्यान देना सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि आगामी 18 दिसंबर को जेएमएम का महाधिवेशन के बाद ही वे यूनियन के संबंध में विस्तृत चर्चा कर यूनियन के विस्तार को लेकर मार्गदर्शन करेंगे।
बधाई देने वालों में झाकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष गिरीलाल महतो, क्षेत्रीय सचिव नागेश्वर करमाली, शमशुल हक, मोदक लाल चौधरी, देवेंद्र यादव, मुमताज आलम, मेघलाल महतो, भोला यादव, कमल देव महतो, बालेश्वर महतो, चंदन रविदास आदि शामिल थे। महामंत्री के आवास हेसागढा़ से लौटने के उपरांत उक्त जानकारी झामुमो नेता शमशुल हक ने दी।
209 total views, 2 views today