एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के ढोरी खास परियोजना स्थित सात, आठ इंक्लाइन कैंटीन (Canteen) में 5 दिसंबर को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक रीजनल अध्यक्ष गिरिजाशंकर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संचालन क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से राकोमसं ढोरी खास परियोजना के पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस अवसर पर परियोजना कमिटी का गठन प्रवेक्षक राकोमसं सीसीएल उपाध्यक्ष अंजनी त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया।
जिसमें अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल दिगार, धीरेंद्र नाथ दिगार, मानिक दिगार, सत्येंद्र नोनिया, सचिव मनोज कुमार ठाकुर, सहायक सचिव राकेश दिगार, धर्मदेव राय, संजीव राय, अरूण कुमार गुप्ता, अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, सदस्य रामशंकर सिंह, राजेश्वर चौहान, अंकित सिंह, सत्यदेव कुमार सिंह,आदि।
कमल बाउरी, विजय कुमार नायक, अजित कुमार मिश्रा, संजय नोनिया, सीताराम सिंह, मुंसी महतो, नंदलाल पटेल, कमलेश यादव, आकाश कुमार, सुरेश, कमल बाउरी, भीम महतो, तुलसी महतो, ललन सिंह, कमलेश यादव, नरेश कुमार, विजय कुमार नायक आदि को मनोनीत किया गया।
यहां रीजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय व सचिव शिवनंदन चौहान ने कहा कि राकोमसं हमेशा मजदूर हित के लिए कार्य करता रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मजदूरों को हर सुख सुविधा देने का काम करे।
प्रबंधन के मजदूर विरोधी नीति को कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मौके पर उपरोक्त के अलावा देवकुमार राम, सुखदेव रविदास, नारायण, रामबालक, प्यारेलाल, डॉ पटेल आदि कामगार मौजूद थे।
161 total views, 2 views today