एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य, पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉ धीरेंद्र झा 5 दिसंबर को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में रोसड़ा पहुंचकर मृत सफाईकर्मी रामसेवक राम के परिजनों से मिलेंगे।
वे पूरे मामले की जानकारी, न्याय की दिशा में उठाये गये कदम, सरकारी मुआवजा, दोषियों पर कार्रवाई की दिशा में उठाये गये कदम की जानकारी लेंगे। साथ ही पार्टी की ओर से संग्रह सहयोग राशि सौंपेंगे।
भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, जिला स्थाई समिति सदस्य कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उक्त आशय से संबंधित जानकारी देते हुए 4 दिसंबर को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कॉ दीपंकर भट्टाचार्य के समस्तीपुर के रोसड़ा दौरे की तैयारी पूरी कर ली गई है।
नेताद्वय ने बताया कि वे पटना से राजधानी चौक ताजपुर होते हुए समस्तीपुर के मगरदही घाट होते हुए सड़क मार्ग से रोसड़ा पहुंचेंगे। इस दौरान जिले के पार्टी एवं जन संगठनों के कार्यकर्ता रोसड़ा यात्रा के दौरान उनके साथ रहेंगे।
418 total views, 2 views today