नगर निगम, नगर परिषद क्षेत्र एवं विभिन्न पंचायतों में लगाया गया शिविर
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 2 दिसंबर को बोकारो जिले के विभिन्न पंचायत भवनों, नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरो में शिविर आयोजित किया गया। इन शिविरों में आमजनों की खासे भीड़ देखी गयी। शिविरों में जिले के अलग-अलग वरीय पदाधिकारी शामिल हुए।
इस क्रम में चंदनकियारी प्रखंड के नवडीहा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम (Organized events) में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की। साथ हीं कहा कि सरकार आपकी हर समस्या से रूबरू होने आपके द्वार पहुंची है।
सरकार (Government) की मंशा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास किया जा रहा है। कुछ समस्याएं जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट संभव नहीं है, उसे सप्ताह भर में निष्पादित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समस्याओं का निष्पादन ससमय हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए जिला स्तर से आयोजित आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के शिविरों की नियमित मानीटरिंग हो रही है। जिला प्रशासन योजना की आहर्ता रखने वाले लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के हेसाबातु पुर्वी पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के नवडीहा पंचायत, गोमियां प्रखंड के ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत, बेरमो प्रखंड के जरीडीह पुर्वी पंचायत, नावाडीह प्रखंड के काछो पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के रंगामाटी पंचायत, पेटरवार प्रखंड के चांदो पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड क्रमांक 11, नगर परिषद फुसरों के वार्ड क्रमांक 11 में किया गया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गए।
जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे। बताया गया कि आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 3 दिसंबर को चास प्रखंड के बांसगोड़ा पुर्वी पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के अमाईनगर पंचायत, गोमियां प्रखंड के गोमियां पंचायत,आदि।
बेरमो प्रखंड के बेरमो दक्षिणी पंचायत, नावाडीह प्रखंड के पलामू पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के रांगामाटी पुर्वी पंचायत, पेटरवार प्रखंड के उलगड्डा पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड क्रमांक 13, नगर परिषद फुसरो के वार्ड क्रमांक 13 में किया जाएगा।
211 total views, 1 views today