प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnu garh block) के हद में कुसुंभा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी शिक्षक प्रयाग राम एक दिसंबर को अपने सेवा से सेवानिवृत हो गये। इस अवसर पर पूरे पंचायत के ग्रामीणों ने विदाई समारोह में उपस्थित हो कर इनके अटूट सेवा भाव को प्रेरणा दायक बताया।
इस अवसर पर आसपास के हजारों की संख्या में छात्र एवं अभिभावकों ने एक ही बात कहा कि अगर समर्पण का सार समझना हो तो प्रयाग सर से सीखना चाहिए। इनका रोम रोम विद्यालय और बच्चो के लिए समर्पित रहा।
वर्ष 1987 में शिक्षक पद पर चयनित होने के बाद प्राथमिक विद्यालय महिगाई कला, बड़कागाँव में उन्होंने योगदान दिया। उसके बाद सन 2002 से अब तक इसी विद्यालय में लगातार कार्यरत रहे। जिस वक्त विद्यालय का बागडोर संभाले उस वक्त सिर्फ और सिर्फ चुनौतियों का ही सामना करना पड़ता था।
न बच्चे स्कूल आते थे और न ही अभिभावक जागरूक थे। इनके अथक प्रयास से धीरे धीरे शिक्षा के प्रति लोगों के बीच जागरूकता आता गया और बच्चों की संख्या भी बढ़ती गई।
विदाई समारोह के मौके पर उपस्थित मध्य विद्यालय विष्णुगढ़ के शिक्षक अशोक कुशवाहा और लालधन महतो ने कहा कि अगर लोगों में ईमानदारी नाम का कोई शब्द है तो वह शब्द प्रयाग राम होगा।
यहां पंचायत के मुखिया दामोदर महतो, पंसस के प्रतिनिधि हिरामन महतो, सेवानिवृत शिक्षक बालगोविंद महतो, दुलारचंद पटेल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरहमोरिया के प्रभारी शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने शॉल भेट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय का पदभार संभाल रही कुंती मुर्मू, सहायक अध्यापक मौजीब अंसारी, अजय कुमार पांडेय, अनंत लाल महतो, बिपुल चौधरी, रजनी प्रिया, अमित कुमार पांडेय के अलावा समाजसेवी बच्चन राम मेहता, विकास पांडेय, भीम राम, प्रदीप यादव, जसिम अंसारी आदि गणमान्य उपस्थित थे।
359 total views, 2 views today