प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग में एक दिसंबर को बड़ी घटना घटित होने से टल गया।
जब रेलवे साइडिंग (Railway siding में कोयला गिराकर वापस जा रहे हाईवा ट्रक संख्या JH10AV/8651 के डाला में बिजली का तार फंस जाने से बिजली तार सहित खंभा टूट कर नीचे जमीन पर गिर गया।राहत की बात है कि कोई हताहत नहीं हुआ।
इस संबंध में जारंगडीह रेलवे साइडिंग के मैनेजर देवेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साइडिंग मैनेजर सहीत कई सीसीएल कर्मी घटना के दौरान तार नीचे गिरता देख जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर चले गए।
चाहे जो भी हो जारंगडीह साइडिंग में बड़ी घटना होते-होते टल गया। इस संबंध में जारंगडीह के मैनेजर सह प्रभारी पीओ डीके सिन्हा से पूछे जाने पर उन्होंने दूरभाष पर बताया कि हाईवा के डाला में तार फंसने से बिजली खंभा डैमेज हो गया है। साथ ही बताया कि उक्त हाइवा एवं चालक को जारंगडीह साइडिंग के लिए ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।
373 total views, 2 views today