नये सदस्यों का भामसं ने किया स्वागत

भामसं कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। अखिल भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल (CCL) कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा एक दिसंबर को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आगंतुक 25 नये सदस्यों के संगठन में जुड़ने पर भव्य स्वागत किया गया।

भामसं कथारा क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सीसीएल सीकेएस के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि भामसं शुद्ध रुप से श्रमिकों का संगठन है। रीजनल उपाध्यक्ष आर इग्नेश ने कहा कि यह संगठन विचारधाराओं को लेकर चलता है।

वरीय संगठन मंत्री शकील आलम ने कहा कि कोल इंडिया स्टेंडराइजेशन कमिटी (Coal India Standardisation Committee) में भामसं के सुरेन्द्र पांडेय हैं उन्होंने भी सुरक्षा प्रहरी के तौर पर ही एसईसीएल से सेवा की शुरुआत की थी।

रामेश्वर कुमार मंडल ने कहा कि संगठन श्रमिक हितो को सर्वोपरी मानती है। अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो ने कहा कि संगठन का उद्देश्य राष्ट्रहित के बाद संगठन हित है।

संचालन कर रहे क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल ने कहा कि वर्ष 1985 से 96 तक उन्होंने भी बतौर सुरक्षा प्रहरी कार्य किया है। इस दौरान 11 साल में 32 बार निलंबित किये गये।

इस अवसर पर कथारा महाप्रबंधक शाखा सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, राजीव कुमार पांडेय, राजू रविदास, राजू स्वामी, देवनारायण यादव, कृष्णा बहादुर, महेश प्रसाद, संतोष विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

समारोह में नए सदस्यों में गौरीलाल गोप, अरविंद कुमार, चंडी चरण मंडल, भुवनेश्वर महतो, शिवपूजन प्रसाद, राजीव रंजन, आलोक हेंब्रम, जयपाल हेंब्रम, गणेश प्रसाद नायक, भोला महतो, राकेश कुमार मिश्रा, संजय कुमार दास, जीपी नायक, देवांशु, संजय दास, दिलीप कुमार सोनी, गौरी शंकर, खिरोधर महतो, विजय सिंह, रामचंद्र कुमार,आदि।

रवि मुंडा, आलोक हेंब्रम, राजकुमार नोनिया, अरविंद कुमार, चिंता गोप, मनोज विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार, संजय कुमार सिन्हा, किशोर कुमार, हरि मांझी आदि ने सदस्यता ग्रहण की। नए सदस्यों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

 304 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *