एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो-गोमियां मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित कथारा मोड़ पर आयेदिन हो रहे सड़क जाम से राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायियों को भी खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन की लेट-लतिफी का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। घंटो जाम लगना यहां आम हो गया है।
जानकारी के अनुसार कथारा मोड़ के एक ओर एटीएम (ATM) तक, तो दूसरी ओर महावीर मंदिर तक के अलावा वाशरी मार्ग में हेना शॉपिंग कॉम्पलेक्स तक दिन में कई कई बार राहगीरों को सड़क जाम का सामना करना पड़ रहा है।
इस मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। कभी-कभी तो आलम यह होता है कि बीच सड़क पर हीं राहगीर व् चालक आपस में ही उलझ जाते हैं।
स्थानीय व्यवसायियों के अनुसार यहां सड़क जाम का मुख्य कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही और सड़क किनारे बेतरतीब खड़े छोटे-बड़े वाहन है, जो सड़क जाम के लिए सहायक साबित होते हैं।
इस संबंध में दर्जनों व्यवसायियों ने जिला प्रशासन (District Administration) तथा पुलिस अधीक्षक से कथारा मोड़ में स्थायी ट्रैफिक की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि व्यवसायियों सहित राहगीरों को जाम से हलकान न होना पड़े।
184 total views, 1 views today