चार सौ ग्रामीणों ने भरे प्रपत्र, बीडीओ, सीओ नदारत
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राज्य सरकार द्वारा संचालित आपके अधिकार, ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन 29 नवंबर को पेटरवार प्रखंड प्रशासन (Petarvar block Administration) द्वारा अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित किया गया।
यहां पर लगभग पांच सौ ग्रामीण लाभुकों ने विभिन्न योजनाओं में प्रपत्र भरे, जबकि परिसर में मेला जैसा दृश्य उत्पन हो गया था।
आयोजित दरबार में लगभग डेढ़ दर्जन योजनाओं के स्टॉल लगाए गये थे। हरेक विभाग के अधिकारी व कर्मी यहां पधारे हुये थे। पीएम आवास के लिए 150 आवेदन, मातृत्व वंदना के चार, मुख्यमंत्री पशुधन के 11 आवेदनों में चार का निष्पादन किया गया। सात मामलों को लंबित रखा गया।
इसी तरह शेड निर्माण के लिए 152, जॉब कार्ड के लिए 8, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन के लिए 40, राशन कार्ड के लिए 43, जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्र के लिये 10 रहिवासियों द्वारा आवेदन प्रपत्र भरे गए।
इसके अलावे मुख्यमंत्री सृजन श्रमकार्ड, ई-कार्ड, राजस्व, कृषि एवं पशु चिकित्सा, कल्याण विभाग से संपर्क करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रथम, दूसरे खुराक की कोविड वेक्सिन भी दिया गया।
मौके पर आयोजन का नेतृत्व कर रहे प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी दामोदर स्वरूप, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी डोराई बुरु, सामाजिक सुरक्षा विभाग के गोपाल राम मुंडा, सीडीपीओ अलका रानी, पर्यवेक्षिका सोनी गुप्ता, पशु-चिकित्सा विभाग के डॉ अनंत सागर, टीवीओ संजय नायक, स्वास्थ्य विभाग के एएनएम प्रतिभा कुमारी, रिंकू कुमारी, ज्ञानी प्रसाद,आदि।
शिक्षा विभाग के आनंद प्रजापति, सत्यनारायण हेंब्रम, राजस्व विभाग के सीआई महादेव सोरेन, परमेश्वर मांझी, संदीप कुमार, कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक रवि कुमार, कृषि मित्र राजेंद्र कुमार, मनरेगा के वीरेंद्र महतो, बैजनाथ रविदास, पंचायत सचिव बरूण ठाकुर, पंचायत की ओर से गौरीनाथ कपरदार, अजीत रविदास, आदि।
सुरेश रविदास, गौतम पाल, प्रज्ञा केंद्र के गौरव कुमार, रियाज अहमद, आले नबी अंसारी, जुगल रजवार सहित आंगनबाड़ी सेविकाओं में अनिता देवी, उषा देवी, संजू देवी, शकीला खातून, मेनका देवी, उर्वसी मिश्रा, पिंकी देवी, सरकारी शिक्षक यमुना प्रसाद, दीपक कपरदार, सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी ने सहयोग किया।
248 total views, 1 views today