मुंबई। एक बार फिर महानगर मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में किलकारी गूंजी है। खबर के मुताबिक मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन के लोकल ट्रेन में शनिवार रात जब नवजात की किलकारी गूंजी तो हर किसी की आंखें उस पर ठहर गई। 26 वर्षीय सलमा शेख की इस बच्ची की एक झलक देखने के बाद डॉक्टर-नर्स से लेकर हर किसी के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।
दरअसल दादर स्टेशन पर कल्याण से सीएसटी लोकल ट्रेन जा रही थी। सलमा शेख उसी ट्रेन में सफर कर रही थी। जब यह ट्रेन दादर स्टेशन के प्लैटफॉर्म-3 पर रुकी थी तभी सलमा को पेट में दर्द शुरू हुआ। आननफानन में डॉक्टरों को बुलाया गया, जहां सलमा ने ट्रेन में ही बच्ची को जन्म दिया। डॉक्टरों की मानें तो मां और बेटी सुरक्षित हैं। प्रसव कराने में एक रुपए क्लिनिक के चिकित्सकों ने अपना सहयोग दिया। प्रसव के तुरंत बाद मां और बेटी को नजदीक के हॉस्पिटल केइएम में भर्ती कराया गया। अब दोनों की हालत स्थिर है।
दरअसल लोकल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए ‘एक रुपये क्लिनिक’ की स्थापना हुई है। इसी के तहत गर्भवती महिला का इलाज हुआ। इस क्लीनिक को शुरू करने का मकसद है कि यात्रियों को इमर्जेंसी के समय मेडिकल सुविधा मिल सके। इस क्लिनिक को शुरू करने वाले डॉक्टर प्रज्वलित ने बताया कि बच्चे का जन्म रात के 10:17 पर हुआ था। उस समय महिला जीआरपी भी मौजूद थीं।
316 total views, 2 views today