ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायविदो ने 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाते हुए संविधान की रक्षा करने का शपथ लिया।
बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू की अगुवाई में न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय के कर्मचारियों ने शपथ ली।
जिसमें कहा गया कि हम भारत के लोग संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास,आदि।
धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,आदि। प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए 26 नवंबर को शपथ ग्रहण करते हैं।
इस अवसर पर बोकारो कुटुंब न्यायालय के आलोक कुमार दुबे, तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम राजीव रंजन, जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव सहित न्यायालय के कर्मचारी गण उपस्थित थे।
वही जवाहर नवोदय विद्यालय में एसडीजेएम दीपक कुमार साहू (SDJM Deepak Kumar Sahu) के अगुवाई में बच्चों को भी संविधान दिवस के मौके पर संविधान की शपथ दिलाई गई। कस्तूरबा विद्यालय तेनुघाट में अधिवक्ता सुभाष कटरियार की अगुवाई में बच्चों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई।
साथ ही बच्चों के द्वारा विद्यालय में पेंटिंग, निबंध बनाई गई। मौके पर अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद एवं रितेश कुमार जयसवाल सहित विद्यालय के शिक्षक गण व् विद्यार्थी गण मौजूद थे।
188 total views, 1 views today