एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले (Bokaro district) के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में 25 नवंबर को आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारियों की अगुवाई में आन स्पाट दर्जनों मामलों का निष्पादन कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के राधानगर, चंदनकियारी प्रखंड के लालपुर पंचायत, गोमियां प्रखंड के पचमो पंचायत, बेरमो प्रखंड के बोड़िया उत्तरी पंचायत, नावाडीह प्रखंड के मुंगो-रंगामाटी पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पंचायत, पेटरवार प्रखंड के चलकरी दक्षिणी पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड क्रमांक छह, नगर परिषद फुसरो के वार्ड क्रमांक छह में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टाल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय, बीडीओ/सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई
आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गरांटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आगामी 29 नवंबर को चास प्रखंड के चैनपुर, चंदनकियारी प्रखंड के कुमीरडोबा पंचायत, गोमियां प्रखंड के तिलैया पंचायत, आदि।
बेरमो प्रखंड के बोरिया दक्षिणी पंचायत, जरीडीह प्रखंड के अरालडीह पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो पंचायत, पेटरवार प्रखंड के पिछरी उत्तरी पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड क्रमांक सात तथा नगर परिषद फुसरो के वार्ड क्रमांक सात में आयोजित किया जाएगा।
315 total views, 1 views today