प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह (MLA Vinod Kumar Singh) के प्रयास से बगोदर की सड़क बनपुरा रोड से लेकर गोरहर तक तकरीबन 34 किमी की पीडब्लूडी सड़क बनेगी।
जिससे बनपुरा, ढिबरा, दोंदलो, बड़की लुतियानो, कुम्भाटांड, लूतीयानो, बेहरा टांड, बरकठी, लोवाबार, भुनियाँ टांड, पेसरा, रखान्त, बारा टोला डुमरडेली, मसौंधा, धरगुल्ली, छोटी नगरी, कुदर मोड़, घंघरी मोड़, काली चट्टान और आसपास के दर्जनों गांव के हज़ारों रहिवासियों को सुविधा मिलेगी।
पथ निर्माण विभाग के एसडीई (SDE) सुभाष कुमार व अन्य अधिकारियों ने सड़क निर्माण हेतु डीपीआर के लिए बीते 23 नवंबर को सर्वे किया। उक्त सड़क के निर्माण से आम लोगों की बगोदर-सरिया अनुमंडल की आवाजाही आसान हो जाएगी।
बगोदर-सरिया के पश्चिमी इलाके की लाइफ लाइन सड़क की पीडब्ल्यूडी से निर्माण होने की खबर मिलने पर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों और आम ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है और इसके लिए उन्होंने बगोदर विधायक को तहे दिल से साधुवाद दिया है।
193 total views, 2 views today