प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जप्त किए स्टॉक पंजी सहित कई रजिस्टर
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी रुकने का नाम नही ले रहा है। बता दें कि सितंबर माह में गरीबों को मिलने वाला अनाज भ्रष्टाचार के भेंट चढ गया।
नवम्बर माह में फिर एक बार बगोदर प्रखंड (Bagodar block) आपूर्ति विभाग में भारी हेराफेरी की शिकायत मिलने पर 25 नवंबर को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने दूरभाष में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता से बात कर तुरन्त जांच करने का निर्देश दिए।
बताया जाता है कि इसके बाद बीडीओ तुरन्त एक्शन मोड में आकर एफसीआई गोदाम (FCI Godown) में वितरण पंजी और स्टॉक पंजी तथा जितने भी डीलर का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से मिलने वाला चावल की जाँच की।
इस दौरान मात्र 84 डीलर को ही प्राप्त पंजी उपलब्ध कराया गया, जबकि अभी 34 डीलरो को राशन नही दिया गया है। और तो और राज्य सरकार से मिलने वाला एक रू० प्रति किलो अनाज प्रखंड के किसी डीलरों को नही दिया गया।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि रजिस्टर को जप्त कर पूरी चीजो को जांच करने और दोषियों के खिलाफ आवश्यक करवाई के लिए गिरिडीह उपायुक्त को पत्र लिखेगें।
मौके पर प्रमुख मुस्ताक अंसारी, प्रखंड सचिव पवन महतो, हरेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया लालजीत मरांडी, महेश कुमार महतो, मुनेजा खातून, प्रेम चंद साहू, पूरन कुमार महतो, अख्तर अंसारी, दिनेश्वर दास सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
173 total views, 2 views today