प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय सारुकुदर में 25 नवंबर को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक द्वारा विधालय प्रबंध समिति के नियमावली को पढकर सदस्यों को अवगत कराया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित माण्डु के विधायक सह राज्य के पुर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि उत्क्रमित+2 उच्च विद्यालय सारुकुदर में बीते एक वर्ष में छः सरकारी शिक्षकों ने योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि सारुकुदर के ग्रामिण बुद्धिजीवी जनो की जो मांग थी, वह सरकार ने कुछ पूरा किया है। अब गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की आशा जगी है। ग्रामीणों से अपील है कि समय पर बच्चे को विधालय भेजें। जिस टोला से बच्चे की उपस्थिति कम है वहाँ जाकर प्रेरित करने का काम करेंगे।
इस अवसर पर शत-प्रतिशत नामांकन का संकल्प बैठक में लिया गया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि महीने के अंतिम गुरुवार को समिति की बैठक निश्चित की गई है। कहा गया कि +2 विधालय का होना इस क्षेत्र की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
छः माह में एक बार अभिभावकों की बैठक बुलाने पर सदस्यों ने जोर दिया। बैठक में पारा शिक्षक दुलारचंद महतो ने अपने सफल अनुभव को सदस्यों के बीच शेयर किया, तथा अनुशासन पर सबों को ध्यान देने की बात कही।
बैठक में माण्डु विधायक सहित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भोला महतो, बीएड शिक्षक संतोष कुमार महतो, उपेंद्र शर्मा, मनोहर महतो, अनुदीप सरण, योगेश्वर महतो, अमृत मुंडा, सूरज महतो, आदि।
पारा शिक्षक टेकनारायण प्रसाद, लीलावती कुमारी, नुनूचंद महतो, मोहन महतो, भागिरथ महतो, टहल महतो, दुलारचंद महतो, सहायक शिक्षकगण समिति के सदस्य के साथ साथ ग्रामीण शिक्षा प्रेमी उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुंजलाल महतो ने किया, तत्पश्चात धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
501 total views, 2 views today